झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची : रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने निकाला, इलाज के दौरान हो गई मौत

Newborn baby girl found, bushes, Community Health Center, Jashpur news, chhattisgarh news 
X
झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
जशपुर जिले में झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली। झाड़ियों से रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने बच्ची को निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची का इलाज चल रहा है।

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। अंबिकापुर मेडिकल-कॉलेज अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी। रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने बच्ची को निकाला। उसे चींटियों ने काटकर घायल कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जन्म के तुरंत बाद किसी ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। उसे चींटियों ने काटकर घायल कर दिया। रोने की आवाज सुनकर मुहल्लेवासियों ने उसे झाड़ी से बाहर निकाला। बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका प्राथमिक उपचार कर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अंबिकापुर में बाल्टी में मिला था नवजात का शव

वहीं हफ्ते भर पहले अंबिकापुर में एक बाल्टी में नवजात का शव मिला था। प्रसव के बाद नवजात को बाल्टी में रखकर प्रसूता और साथी फरार हो गए। दरअसल, बौरीपारा स्थित सुभाष कान्वेंट स्कूल के पास किराये के मकान कैंपस में एक बाल्टी में नवजात का शव मिला। प्रसव के बाद नवजात को बाल्टी में रखकर प्रसूता और साथी फरार हो गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात का शव बरामद किया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story