लापरवाही : पेट्रोल भरवाते वक्त फटा पाइप, बाल-बाल बचा युवक

MS Pali Fuels Pachpedi Naka
X
पेट्रोल डलवाते वक्त फटा पाइप
राजधानी रायपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पेट्रोल डलवाते वक्त पाइप फट गया, जिससे पाइप से पेट्रोल तेजी से लीक होने लगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा होते-होते टला है। बताया जा रहा है कि,राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स पंप में पेट्रोल डलवाते वक्त पाइप लाइट फट गई। पाइप फटने से पेट्रोल डला रहा युवक पेट्रोल से भीग गया। पंप पर चारों ओर पेट्रोल फैल गया। वहीं पंप पर पाइप फटने से पेट्रोल डलवाने आए लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं गनीमत रही कि, कोई घटना नहीं घटी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि, पेट्रोल डाल रहे युवक का नाम प्रदीप साहू है वह छत्तीसगढ़ जोगी जनता काँग्रेस के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हैं। रविवार को वह अपनी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया था तो वह पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स पंप चल गया। पेट्रोल पंप पहुंचकर पेट्रोल डाल ही रहे थे कि, तभी पाइप लाइट फट गई। पाइप फटने से पेट्रोल डला रहा युवक पेट्रोल से भीग गया। पंप पर चारों ओर पेट्रोल फैल गया। वहीं पंप पर पाइप फटने से पेट्रोल डलवाने आए लोगों में हड़कंप मच गया।

वहीं पेट्रोल से भीगे शख्‍स ने पंप की इस लापरवाही का वीडियो बना लिया। इसे सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियों खूब वायरल हो रही है। पाइप फटने से पेट्रोल डला रहा युवक पेट्रोल से भीग गया। पंप पर चारों ओर पेट्रोल फैल गया। वहीं पंप पर पाइप फटने से पेट्रोल डलवाने आए लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि, कोई घटना नहीं घटी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story