पटवारी की लापरवाही : सरकारी वनभूमि को निजी रिकॉर्ड में किया रजिस्टर, SDM ने किया बर्खास्त

government land, Patwari dismissed, Surajpur news, chhattisgarh news 
X
न्यायलय अनुविभागीय दण्डाधिकारी, सूरजपुर
शासकीय भूमि को निजी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर करने पर पटवारी के खिलाफ कार्यवाही हुई। एसडीएम ने पटवारी को बर्खास्त कर दिया। 

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पटवारी को बर्खास्त कर दिया गया है। शासकीय भूमि में छेड़खानी करने पर कार्यवाही की गई। दरअसल, पटवारी ने छोटे झाड़ के जंगल मद की भूमि को निजी व्यक्ति के रिकॉर्ड में चढ़ा दिया है। इस वजह से पटवारी को बर्खास्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, लटोरी तहसील अंतर्गत मदनपुर ग्राम की शासकीय भूमि को पटवारी बालचंद राजवाड़े ने निजी व्यक्ति के नाम पर चढ़ा दिया। शासकीय भूमि के साथ छेड़खानी करने पर कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए पटवारी को बर्खास्त कर दिया।

letter

महिला पटवारी छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ से निष्कासित

वहीं कुछ दिनों पहले बलौदाबाजार की महिला पटवारी को छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ से निष्कासित कर दिया गया है। ग्राम नारधा की पटवारी रितेश तंवर पर रिश्वत लेने के आरोप लगा है। जिसके बाद से उसे संघ से निष्कासित कर दिया गया है। इससे पहले, जिला प्रशासन के द्वारा भी उन्हें निलंबित किया जा चुका है।

रिश्वत लेने का वीडियो भी हुआ था वायरल

पटवारी पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे विभिन्न समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया। इस घटना से प्रशासन और पटवारी संघ की छवि धूमिल हुई, जिससे संघ ने यह कड़ा निर्णय लिया। संघ द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया कि, तंवर ने जनता और किसानों के हितों की अनदेखी की और संघ के नियमों के विरुद्ध कार्य किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story