नक्सलियों की कायराना करतूत : आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल, सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे थे 

Naxalites, Two soldiers injured, IED blast, Narayanpur, DRG jawan, chhattisgarh news 
X
कच्चापाल कैंप, नारायणपुर
नारायणपुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। आईईडी ब्लास्ट में दो डीरआजी जवान घायल हो गए हैं। ये जवान कच्चापाल में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा कर रहे थे।

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कच्चापाल में दो दिन पहले ही नया कैंप खोला गया है। डीआरजी जवान यहां पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इसी दौरान वे नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। ब्लास्ट में दो जवान घासीराम मांझी और जनक पटेल घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल फोर्स एरिया में सर्चिंग कर रही है।

एक दिन पहले ही जवानों ने बीजापुर जिले में नक्सलियों के मनसूबों पर फेरा था पानी

जवानों ने गुरुवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सड़क पर सीरियल बारूदी सुरंग बिछा रखा था। मुडवेंदी CRPF कैम्प के पास सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाया था।

इसे भी पढ़ें : बीजापुर में आईडी ब्लास्ट : बांस लेने गए ग्रामीण की नक्सलियों की IED की चपेट में आने से हुई मौत

5-5 किलोग्राम के 5 बमों को बरामद कर किया नष्ट

मिली जानकारी के मुताबिक, CRPF 199 बटालियन के जवानों ने बारूदी सुरंग को खोजकर बम को सड़क पर ही ब्लास्ट कर नष्ट किया। 5-5 किलोग्राम के 5 बमों को CRPF के जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। नष्ट करने के दौरान बमों से जैसा ब्लास्ट हुआ, उसे देखकर दिल दहल जाएगा। CRPF 199 बटालियन के जवानों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story