नक्सल उन्मूलन अभियान : पुलिस और BSF 135 वीं वाहिनी ने मसपुर में खोला नया कैंप

Narayanpur
X
पुलिस और BSF 135 वीं वाहिनी ने मसपुर में खोला नया कैंप
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में सुरक्षाबलों ने भीतरी इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नए-नए सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं।

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का गढ़ कहलाने वाले क्षेत्र में सुरक्षा बलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 11 मार्च को नारायणपुर पुलिस एवं BSF 135 वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र, ग्राम मसपुर में नवीन कैम्प खोला गया है। ग्राम मसपुर ओरछा ब्लॉक एवं कोहकामेटा तहसील के अन्तर्गत आता है, जो थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित है।

कैंप खुलने से ग्रामीणों में उत्साह

मसपुर में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। मसपुर में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा और नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी।

एसपी, एएसपी भी रहे मौजूद

राज्य सरकार की "नियद नेल्ला नार" योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि, कैंप खोलने के वक्त नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया स्वयं मौके पर उपस्थित रहे। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं BSF 135 वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story