वायरल, पीलिया-उल्टी-दस्त का प्रकोप : नवापारा शहर के सभी अस्पताल मरीजों से भरे, डाक्टरों ने बताए बचने के उपाय

Community Health Center
X
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बीच नवापारा-राजिम क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के मरीज बहुत बढ़ गए हैं। शहर के डाक्टरों ने मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय बताए हैं।

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। बदला हुआ मौसम जन सामान्य के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रहा है। नवापारा शहर का आधा से ज्यादा हिस्सा वायरल बुखार, सर्दी-खांसी, लूज मोशन, उल्टी और पीलिया से ग्रसित हो गया है। सरकारी अस्पताल सहित यहां के सारे नर्सिंग होम और छोटे-बड़े सारे हास्पिटल मरीजों से खचाखच भरे हुए हैं।

हरिभूमि डाट काम ने गुरुवार की शाम शहर के जाने-माने डॉक्टरों से बात की। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान कुछ पल का समय देते हुए इस संवाददाता को बताया कि, बारिश का यह उतार-चढ़ाव वाला मौसम हर किसी के लिए खतरनाक हो गया है। जरा सी भी असावधानी रखा तो समझो बीमारी की चपेट में आना ही है। लिहाजा हर किसी को यदि बाहर निकलना है तो नाक, कान, मुंह बांधकर निकलें। उबला हुआ साफ पानी पीयें और बासी भोजन से दूरी बनाए रखें। डॉक्टरों ने बताया कि, ज्यादातर शिकायत पेट दर्द, लूज मोशन, सर्दी-खांसी-बुखार, वायरल फीवर, टाइ फाइड और पीलिया का है।

doctors

आस-पास के गावों के मरीज भी पहुंच रहे नवापारा

वायरल फीवर अब सामान्य बुखार की श्रेणी में आ गया है। जो कम से कम 5 दिन तो रहता ही है। इससे पूरे शरीर में दर्द रहता है। खाना-पीना नहीं सुहाता। हर खाद्य चीजें बेस्वाद लगता है। वायरल की चपेट में छोटे बच्चे भी आने लगे हैं। लिहाजा सुरक्षा की ओर ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है। इसमें शहर के अलावा आस-पास के गांव के मरीज भी शामिल हैं। बता दें कि, आस-पास के 100 गांव के लिए नवापारा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में हब माना जाता है। यहां जाने-माने चिकित्सक हैं, लिहाजा लोग बीमारी की चपेट में आने पर सीधे नवापारा पहुंचते हैं।

Dr. Dilip Shah
डाॅ. दिलीप शाह

सर्दी खांसी, उल्टी-दस्त और पीलिया के मरीज बढ़े : डॉ. शाह

शहर के सबसे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बलजीत सिंह ने बताया कि, वायरल बुखार सहित पीलिया के मरीज आ रहे हैं। बदलते मौसम में सचेत और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है वर्ना बुखार आना तय है। शाह नर्सिंग होम के चीफ डॉ. दिलीप शाह ने बताया कि, वायरल के साथ-साथ सर्दी खांसी, उल्टी-दस्त और पीलिया के मरीज भी पहुंच रहे हैं। आयुष्मान हास्पिटल के चीफ डॉ. पुनित गोस्वामी ने बताया कि, ज्यादातर मरीज पेट दर्द, लूज मोशन, बुखार, सर्दी, खांसी और पीलिया के ही हैं। जगन्नाथ हास्पिटल के चीफ डॉ. आयुष शर्मा ने बताया कि तेज बुखार, उल्टी, दस्त, निमोनिया और पीलिया के मरीज ज्यादातर पहुंच रहे हैं।

Dr. Rajendra Gadiya
डॉ. राजेंद्र गदिया

सभी को सावधानी बरतने की जरूरत : डॉ. गदिया

डॉ. राजेंद्र गदिया ने बताया कि सर्दी, बुखार सहित पीलिया के मरीज ज्यादातर पहुंच रहे हैं। डॉ. गदिया का कहना है कि, मौसम को देखते हुए हर किसी को सावधानी रखने की जरूरत है। भोजन में भी सावधानी रखने की जरूरत है। मौसम की मार से बच्चों को बचाकर रखने की जरूरत है। संजीवनी हास्पिटल के चीफ डॉ. श्वेता पांडे ने बताया कि, वायरल और डायरिया की ज्यादा शिकायत आ रही है। डॉ. पांडे ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि, यदि वायरल फीवर किसी एक को हुआ, तो समझो परिवार में यह बीमारी फैल सकती है। इसलिए हर किसी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है।

Dr Tejendra Sahu
डॉक्टर तेजेंद्र साहू

रोज भर्ती हो रहे 15 से 20 मरीज : डॉ. साहू

सरकारी हास्पिटल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर तेजेंद्र साहू ने बताया कि, रोज हास्पिटल में 180 से 200 मरीज पहुंच रहे है। जिसमें से जिन्हें जरूरी समझा जा रहा है ऐसे 15-20 लोगो को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। ज्यादातर मरीज टाई फाईड, उल्टी, दस्त, लूज मोशन की है। डॉ. साहू ने कहा कि, सावधानी अगर नहीं बरती गई, तो कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। अस्पताल आने वाले मरीजों को आवश्यकता के अनुरूप दवाई दी जा रही है। ठीक इसी तरह शहर के तमाम मेडिकल स्टोर्स में दवाई लेने वालो की बेतहाशा भीड़ नजर आ रही है।

15 साल की बच्ची पीलिया से पीड़ित

नवापारा बस स्टेण्ड में युवराज सेलुन के संचालक युवराज सेन ने बताया कि उनकी 15 साल की बच्ची दिव्यांजलि से पिछले 10 दिनो से पीलिया की चपेट में है। उन्हें तेज बुखार है। 10 दिनों के भीतर उन्होंने दूसरी बार अपनी बच्ची को रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

पानी उबालकर पीएं : डॉ. मिश्रा

पेय जल की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए टेल इंड पर 2 पीपीएम क्लोरीन डाला जा रहा है। एलम से पानी की की जा रही है। हैंड पंप /बोर में हाइपो क्लोराइट सोल्यूशन डाला जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से क्लोरीन टेबलेट बांटने हेतु निवेदन भी किया गया है। पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है।

CMO Pradeep Mishra
सीएमओ प्रदीप मिश्रा

प्रदीप मिश्रा, सीएमओ नगर पालिका परिषद नवापारा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story