जनसमस्या निवारण शिविर : नगरीय निकाय आयुक्त पहुंचे नवापारा, देखीं व्यवस्थाएं और अफसरों की मौजूदगी 

Municipal body commissioner reached Navapara
X
नगरीय निकाय आयुक्त पहुंचे नवापारा
गरियाबंद जिले के नवापारा में जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याओं का हल हो रहा है। अपनी समस्याएं लेकर लोग शिविर पहुँच रहे हैं। 

सोमा शर्मा- नवापारा। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर प्रदेशभर में जनसमस्या निवारण शिविर चलाए जा रहे हैं। इसके तहत नगरीय निकाय शिविरों में अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को भारी बारिश के बावजूद नगरीय निकाय आयुक्त लोकेश्वर साहू, एसडीएम रवि सिंह औचक निरीक्षण पर नवापारा पहुंचे। उन्होंने जन समस्याएं सुलझाने के लिए यहां लगाए गए शिविर का जायजा लिया।

जनसमस्याओं का हो रहा त्वरित निवारण

प्रदेशभर में जन समस्याओ के निवारण हेतु शासन द्वारा शिविर चलाए जा रहें है। इसी दौरान गोबरा नवापारा में लगे जन शिविर में अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे, जहाँ नवापारा के सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने आधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि, नगर के प्रत्येक वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा हैl वार्डवासियों के द्वारा आवास योजना का लाभ लेने, निराश्रित पेंशन, राशन कार्ड संबंधी, जैसे विभिन्न विषय के आवेदन पत्र जमा किए गए हैंl वहीं वार्ड वासियों के द्वारा वार्ड में आंगनबाड़ी भवन निर्माण और बड़े नाले का निर्माण के संबंध में संयुक्त रूप से भी आवेदन दिए गए हैंl

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story