खबर का असर : सड़क निर्माण में लापरवाही, एक्शन में आए मंत्री केदार कश्यप, दिए जांच के निर्देश 

Villagers had exposed corruption
X
ग्रामीणों ने किया था भ्रष्टाचार उजागर
नारायणपुर जिले के टेमरूगांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद मंत्री केदार कश्यप ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि, सड़क निर्माण में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी।

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के टेमरूगांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की है। हरिभूमि डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मंत्री केदार कश्यप ने एक्शन लेते हुए कारवाई का निर्देश जारी किया है।

हरिभूमि डॉट कॉम ने किया था प्रकाशित
हरिभूमि डॉट कॉम ने किया था प्रकाशित

दरसअल, अंतागढ रोड़ से टेमरूगांव सड़क lenght 2.5 किलोमीटर पांच साल गारंटी पीरियड में है। कुछ जगह सड़क खराब होने के कारण विभाग के कहने पर ठेकेदार द्वारा सड़क में अपने खर्चे से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में घटिया सड़क निर्माण की शिकायत करने वाले ग्रामीणों को ठेकेदार कहता है कि, जिसे जहां जाकर शिकायत करना है, वहां जाकर कर दीजिए।

मंत्री केदार कश्यप ने मामले का लिया संज्ञान

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायत क्षेत्रीय विधायक एवं वन मंत्री केदार कश्यप से करने के बाद उन्होंने त्वरित संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को जांच पड़ताल के लिए निर्देशित किया है। जिसके बाद आज सुबह विभागीय अधिकारी सड़क निर्माण का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें... पीएम सड़क में भ्रष्टाचार की परत : विरोध करने पर ठेकेदार देता है ग्रामीणों को धमकी

सड़क निर्माण में करवाया जा रहा सुधार- अधिकारी

इस पूरे मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों ने कहा कि, मंत्री केदार कश्यप के निर्देशों का पालन करते हुए सड़क निर्माण कार्य में सुधार करवाया जा रहा है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story