महिला तहसीलदार सस्पेंड : साइड नहीं मिलने पर ट्रैक्टर चालक को सैंडिल से पीटा था

Mohla-Tehsildar Sandhya Namdev suspended- tractor driver-beating
X
प्रार्थी, जिसको तहसीलदार ने पीटा था
महज साइड नहीं मिलने से नाराज होकर महिला तहसीलदार ने आदिवासी ट्रैक्टर चालक को पीट दिया। हरिभूमि डॉट कॉम ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी। जांच के बाद एक्शन लिया गया।

एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में साइड नहीं देने से नाराज मानपुर तहसीलदार द्वारा ट्रैक्टर चालक की पिटाई किए जाने के मामले में राज्य शासन ने बड़ी कार्रवाही की है। शासन के राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने मानपुर की तहसीलदार संध्या नामदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि, मानपुर से लौट रही तहसीलदार संध्या नामदेव ने साइड नहीं देने के कारण ट्रैक्टर चालक तरूण मंडावी की सैडिल से सिर्फ पिटाई ही नहीं की थी, बल्कि ट्रैक्टर को भी थाने में खड़ा करा दिया था। हरिभूमि डाट काम द्वारा इस आशय का समाचार प्रकाशित किए जाने के बाद राज्य शासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया।

इसे भी पढ़ें...रास्ते से उठाकर युवती के साथ गैंगरेप : पांच बदमाशों ने बनाया हवस का शिकार

जांच में हुई पुष्टि, नियम वरुद्ध थी कार्रवाई

मामले की जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि शीर्ष अफसर को अवगत कराये बगैर ही तहसीलदार ने वाहन को थाने में खड़ा करा दिया था। यहीं नहीं वाहन की जब्ती भी नियम के विरूद्ध की गई थी। शासन ने मानपुर तहसीलदार संध्या नामदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय दुर्ग निर्धारित किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story