CG News: मोहला में पीएम सड़क योजना से बना पुल बहा, कई गांवों का संपर्क टूटा

Bridge built under PM Road Scheme in Mohla washed away chhattisgarh news
X
CG News: मोहला में पीएम सड़क योजना से बना पुल बहा...
मोहला में प्रधानमंत्री सड़क योजना का पुल ध्वस्त हो गया। एक साल पहले मानपुर मुख्यालय के पुकदा और गट्टेगहन नाला में बनाया गया पुल आधी रात पानी की तेज धार में बह गया। 

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला में प्रधानमंत्री सड़क योजना का पुल ध्वस्त हो चुका है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 1 साल पहले बनाया गया मानपुर मुख्यालय के पुकदा और गट्टेगहन नाला में बनाया गया पुल आधी रात को पानी की धार में बीचों बीच बह गया।

उल्लेखनीय है कि, बालोद जिला के दल्ली राजहरा चौक से मानपुर के महाराष्ट्र सीमा तक साढ़े 6 सौ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन एनएच 930 में निर्माणाधीन सड़क और पुल बह गया। मानपुर से कोराचा, संबलपुर होते हुए जिले के अंतिम गांव बुकमरका तक 10 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क और पुल पुलिया का निर्माण 1 वर्ष पूर्व हुआ था। निर्माणाधीन सड़क के बनने के दौरान ही सड़क से डामर उखड़ने का मामला सामने आते रहा।

कई गांवो का मुख्यालय से कटा संपर्क
यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अमला मामले में खामोश रहे.पानी की धार से नाले में बना पुलिया ध्वस्त हो गया और1 साल भी नहीं टिक पाया। पुकदा गट्टेगहन के बीच पुलिया के धसकने के कारण संबलपुर पुलिस कैंप में तैनात जवानों से लेकर सड़क के दायरें में आने वाले गांवों के आम ग्रामीण मानपुर मुख्यालय से सीधे कट गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story