मितानिनों की हड़ताल : सैकड़ों महिलाएं धरने पर बैठीं, दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर रही हैं प्रदर्शन

Demonstration
X
दो सूत्रीय मांगों को लेकर मितानिनों ने किया धरना प्रदर्शन
बलौदाबाजार जिले की मितानिन संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले भर की मितानिन शामिल हुई। 

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ मितानिन संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। बलौदाबाजार जिले की मितानिन संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में मितानिन शामिल हुई थी। प्रदर्शनकारी मितानिन संविलियन की मांग को लेकर अड़ी है।

मितानिनों का कहना है कि, सभी मितानिन , मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्यवक, स्वास्थ्य पंचायत समन्यवक, एरिया कोऑडिनेटर और मितानिन हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में संविलियन किया जाए।हम SHRC, NGO के साथ कार्य नहीं करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि, पूर्व सरकार ने वादा किया था कि, मितानिन का मानदेय 50% बढ़ाया जाएगा। सरकार अपना वादा भी पूरा नहीं कर पा रही है।

इसे भी पढ़ें....अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई : पुलिस ने 9 संदिग्धों को पहचाना

संविलियन की मांग कर रहे हैं मितानिन

प्रदर्शन करने वाली मितानिनों ने कहा कि, मितानिन पदाधिकारी 21 सालों से स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। लेकिन उन्हें अब तक संविलियन से वंचित रखा गया है। 21 सालों के जमीनी अनुभव होने के बाद भी बहुत कम प्रोत्साहन राशि और क्षतिपूर्ति बेस से कार्य लिया जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करते तब तक हम काम बंद कर हड़ताल जारी रखेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story