हर बाधा पार कर पढ़ने की ललक : तेजी से बहते नाले को पार कर स्कूल जा रहे नन्हे बच्चे

Kondagaon district
X
नन्हे बच्चे तेजी से बहते नाले को पार कर स्कूल जा रहे
कोंडागांव जिले के ग्राम तोतर में बच्चे जान जोखि़म में डालकर स्कूल जा रहे हैं। वहीं कवर्धा जिले के नरौली के पूर्व माध्यमिक स्कूल में घुटनों तक पानी भरा हुआ है।

इसरार अहमद- कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में पुल ढह गए हैं तो कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी हैं। स्कूल-कालेज जाने के लिए बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी क्रम में कोंडागांव जिले के ग्राम तोतर में बच्चे जान जोखि़म में डालकर स्कूल जा रहे हैं। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया गया है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के संवेदनशील गाँव तोतर की है। बारिश की वजह से नाला लबालब पानी से भरा हुआ है, ऐसे में स्कूल जाने के लिए केवल एक ही रास्ता है और बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार कर स्कूल आना जाना कर रहे हैं। बच्चों के घुटनों तक नाले का पानी आ गया है।

स्कूल में ही भर गया घुटनों तक पानी

इसी तरह कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के स्कूलों का भी बारिश से बुरा हाल है। नरौली के पूर्व माध्यमिक स्कूल में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। स्कूल परिसर के साथ भवन के कमरों में घुटने तक पानी भरा हुआ है। इससे स्कूल में ताला लगा हुआ है। अब बच्चे कहां पढ़ेंगे। इससे शिक्षा विभाग की खुली पोल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story