मरहीमाता में शराब की अवैध बिक्री : श्रद्धालुओं के भेष में पहुंची पुलिस, 350 लीटर कच्ची महुआ दारू के साथ दो गिरफ्तार

Kota, Marhimata, Police, Illegal sale liquor, 350 liters Mahua liquor, 2 arrested
X
अवैध रूप से शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोटा में मरहीमाता दर्शनीय स्थल पर दर्शनार्थियों के भेष में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।

प्रेम सोमवंशी - कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में मरहीमाता दर्शनीय स्थल पर दर्शनार्थियों के भेष में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई बेलगहना पुलिस ने की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम भनवारटंक स्थित मरहीमाता स्थल पर कुछ लोग भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बेचकर अवैध रूप से धन कमा रहे हैं। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस टीम बनाकर सिविल यूनिफॉर्म में रेड की गई।

रेड के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी रामचरण मरकाम पिता सुनहार सिंह 52 वर्ष निवासी कलमीटार, थाना रतनपुर के कब्जे से 210 लीटर महुआ शराब और 450 रुपए नगद बरामद हुए। कुल कीमत करीब 42,450 रुपए है। आरोपी बृजेश यादव पिता गोविंद यादव 21 वर्ष निवासी खोगसारा, बेलगहना के पास से 140 लीटर शराब और 320 रुपए नगद मिले। कुल कीमत करीब 28,320 रुपए है। कुल 350 लीटर कच्ची महुआ शराब और 770 रुपए नगद बरामद हुई है। शराब की कुल कीमत 70,770 रुपए आंकी गई है।

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा

दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 34(1)ख के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को 13 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर 14 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। इस कार्रवाई में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेंडे, आरक्षक ईश्वर नेताम, विजेंद्र कोल और महिला आरक्षक किरण राठौर की विशेष भूमिका रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story