रायपुर में नौकरी जिहाद : हिंदू लड़कियों को किया जा रहा टारगेट, शिकायत के बाद जांच में जुटी साइबर सेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से नौकरी जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पर हिंदू लड़कियों को नौकरी देने के नाम पर उन्हें गलत कामों में धकेला जा रहा है। इस संबंध में शहर के सिविल लाइन थाना में शिकायत भी की गई है। जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है। शिकायत के दौरान जो नंबर दिए गए है उन नंबर की जांच जारी है।
दरअसल, रायपुर शंकर नगर के वाले निश्चय बाजपेयी ने अपनी शिकायत बताया कि, मोबाइल नंबर 9616536517 से उन्हें मैसेज आया। जिसमें हिंदू लड़कियों को नौकरी लगाने की बात कही गई। नौकरी दिलाने के नाम पर भोली-भाली हिंदू बेटियों और बहनों को झांसा दिया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि, सोशल मीडिया प्लेटफामों के माध्यम से ये अपना नाम बदलकर महिलाओं को झूठा आश्वासन देते हैं कि वे उन्हें नौकरी दिलवाएंगे।
विशेष समुदाय की सोची-समझी साजिश
पीड़ित निश्चय बाजपेयी ने बताया कि, रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में ऐसे ही ठगी के मामले में FIR दर्ज हुई है। इसके अलावा धमतरी में भी एक मामला सामने आया है। जिसके बाद अब मेरे नंबर पर भी इसी प्रकार का मैसेज आया है। जिसमें नंबर चलाने वाला खुद को एक हिंदू लड़की के नाम से बताता है जो गलत है। निश्चय ने आगे कहा कि, यह विशेष समुदाय की सोची-समझी रणनीति के तहत यह किया जा रहा है। ताकि हिंदू समाज की महिलाओं को निशाना बनाया जा सके।
जिस नंबर से मैसेज आया वह यूपी का
इस प्रकार की घटनाओं को नौकरी जिहाद के रूप में देखा जा रहा है। जहां विशेष समुदाय के लोग जानबूझकर महिलाओं को गलत रास्ते पर डालने की कोशिश कर रहे है। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि, जो नंबर दिया गया है वह बंद आ रहा है। नंबर के बारे में अधिक जानकारी लेने पर पता चला कि, यह भंवर पाल सहजानपुर यूपी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
