छत्तीसगढ़ को मिला एक और IAS : मणिपुर कैडर के अफसर ने बदला अपना कैडर, IPS से शादी के चलते कराया ट्रांसफर 

IAS Pathare Abhijeet Baban
X
IAS पठारे अभिजीत बबन ने बदला अपना कैडर
छत्तीसगढ़ को एक और IAS अफसर मिलने जा रहा है मणिपुर कैडर के  IAS पठारे अभिजीत बबन ने IPS मानसी से शादी के लिए कैडर बदलने की मांग की थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ को एक और IAS अफसर मिल गया है। मणिपुर कैडर के IAS पठारे अभिजीत बबन ने IPS साकोरे से शादी के चलते अपना कैडर बदलने के लिए से अनुमति मांगी थी। जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार करते हुए उनका कैडर अब छत्तीसगढ़ कर दिया है। वहीं इस संबंध में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अवर सचिव संजय चौरसिया ने आदेश भी जारी कर दिया है।

दरअसल, मणिपुर के IAS पठारे अभिजीत बबन की शादी छत्तीसगढ़ कैडर की IPS साकोरे मानसी नानाभाऊ के साथ होने वाली है। जिसके चलते IAS पठारे का कैडर बदलकर छत्तीसगढ़ कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा नियम, 1954 के नियम 5 के उप-नियम (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और मणिपुर और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारों की सहमति से किया गया है। आगे लिखा है कि, पठारे अभिजीत बबन, IAS साकोरे मानसी नानाभाऊ, IPS से शादी के आधार पर मणिपुर कैडर से छत्तीसगढ़ कैडर में ट्रांसफर किया जा रहा है।

कौन है IAS पठारे अभिजीत बबन

पठारे अभिजीत बबन मणिपुर कैडर के 2022 बैच के IAS अधिकारी हैं। पठारे मूलरूप से महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय नौकरी करने के बाद वे पीएससी की तैयारी करने लग गए। जिसके बाद उन्होंने साल 2021 में यूपीएससी परीक्षा पास की। जिसमें पठारे को 333 रैंक के साथ मणिपुर कैडर मिला था।

IPS मानसी नानाभाऊ से होगी IAS पठारे की शादी

IPS साकोरे मानसी नानाभाऊ IAS पठारे की होने वाली पत्नी है। वह छत्तीसगढ़ कैडर की 2023 बैच की अफसर है। मानसी महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिरूर तालुका में स्थित एक छोटे से केंदूर गांव की रहने वाली है। मानसी नानाभाऊ ने 531 रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी। जिसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला। मानसी शिरूर तालुका की पहली महिला IPS अधिकारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story