पति ने की पत्नी की हत्या : पहले फावड़े से वार कर ली जान, फिर फांसी लगाकर झूला 

deceased husband wife
X
मृतक पति पत्नी
दुर्ग जिले में पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी की कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।  

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी की कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र के खोपली गांव का है।

SDOP ने दी मामले की जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर पाटन SDOP आशीष बंछोर ने बताया कि, हेंगल अपनी पत्नी दशोदा के साथ शाम 6 बजे के करीब खेत गया था. लेकिन जब वापस नहीं लौटे तो घर के लोग उन्हें खोजते-खोजते खेत पहुंचे तो देखा स्टोर रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं खुला। इसके बाद दीवार में छेनी हथोड़ी के सहारे होल किया गया। होल से देखा गया तो हेंगल फंदे पर लटका था। जमीन पर दशोदा खून से लथपथ पड़ी थी।

बेटों से पुलिस करेगी पूछताछ

उतई थाना प्रभारी ने बताया कि, हेंगल ने स्टोर रूम में रखे फावड़े से यशोदा के सर पर हमला किया। उसने गले और सिर पर कई वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद उसके पति ने छत में लगी लकड़ी फंदा डालकर झूल गया। पुलिस दोनों के बेटों और दोस्तों से पूछताछ करेगी कि, आखिर में पति- पत्नी के बीच कैसे संबंध थे और उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story