साइंस कॉलेज की अवैध चौपाटी पर लगाम : निरीक्षण के दौरान विधायक मूणत ने कहीं और शिफ्ट करने के दिए निर्देश

Rejesh Munat
X
विधायक राजेश मूणत
साइंस कॉलेज के पास अवैध चौपाटी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिया गया है। पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने अफसरों के साथ निरीक्षण किया है।

रायपुर- साइंस कॉलेज के पास अवैध चौपाटी लगाई जा रही थी। अब इस चौपाटी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने अफसरों के साथ निरीक्षण किया, जिसके बाद निर्देश देते हुए कहा कि, अड्डेबाजी से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। जल्द इसे दूसरी जगह पर लगाया जाए। साथ ही कहा कि, चौपाटी को कहां शिफ्ट करना है ये अफसर विचार करके लगाएंगे।

दुकान आवंटन की होगी जांच

पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, साइंस कॉलेज परिसर में अवैध चौपाटी नहीं रहेगी और कांग्रेस सरकार के वक्त में जो दुकान आवंटित की गई है, उस पर जांच होगी।

झीरम की तरह जेब में सबूत लेकर न घूमे

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर में राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर केएल चौहान और एसएसपी सदानंद कुमार को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, जो भी अफसर गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद कांग्रेस नेताओं के बलौदाबाजार जाने को लेकर कहा कि, बलौदाबाजार जाएं निरीक्षण करें, कोई सबूत हो तो शासन को जरूर दें, झीरम मामले की तरह जेब में सबूत लेकर घूमने का काम न करें तो बेहतर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story