पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक : 20 साल के रिश्ते को चंद सेकंड में कर दिया खत्म, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Victim
X
तीन तलाक पीड़िता
धमतरी में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक कहकर रिश्ता ख़त्म कर उसे घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है।

यशवंत गंजीर कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी में तीन तलाक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने तीन बार तलाक पत्नी से रिश्ता तोड़ दिया। तीन तलाक देकर पति ने 20 साल की शादी को चंद सेकंड में खत्म कर दिया। वहीं इसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद उसे घर से निकाल दिया, इस शादी से महिला की तीन बेटियां हैं।

मामला धमतरी जिले के कुरूद के इंदिरा चौक का है। जहां के रहने वाले सैय्यद अशरफ अली ने अपनी पत्नी आरिफ खातून को तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। दोनों की शादी को 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। इस शादी से उनके तीन बेटियां हैं। बता दें कि, भारत में ट्रिपल तलाक कानून प्रतिबंधित है बावजूद इस तरह की घटना सामने आई है।

आरोपी ने सगी साली से की थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार, अशरफ अली ने अपनी ही सगी साली से शादी कर ली और पत्नी आरिफ को प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता ने बताया कि, तलाक देने के बाद जब उसने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग को तो अशरफ ने धमकियां देना शुरू कर दिया। अशरफ का कहना था कि, समाज में बैठक बुलाकर मामले को तूल न दिया जाए।

पीड़िता ने शिकायत कराई दर्ज

पति की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने कुरूद और धमतरी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले को लेकर कुरुद थाने के एसआई सुरेश नंद ने बताया कि, महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच कर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story