Honey Trap : बलौदाबाजार सेक्स स्कैंडल की खुल रही परतें, तीन और FIR दर्ज 

All three accused arrested
X
गिरफ्तार तीनों आरोपी
बलौदाबाजार शहर के चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस ने तीन और एफआईआर दर्ज किया है। मास्टरमाइंड शिरीष पांडे समेत 4 लोग फरार हैं। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 45 लाख जब्त किया है। 

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार शहर के चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीन और एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने 30 मार्च को पहला एफआईआर किया गया था। अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस मामले का मास्टरमाइंड शिरीष पांडे समेत 4 लोग फरार हैं। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 45 लाख जब्त किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, मुख्य आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद और भी नामी गिरामी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। चारों के विरुद्ध धारा 384,389 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हरिभूमि डाट कॉम ने किया था प्रकाशित

सेक्स स्कैंडल को लेकर हरिभूमि डाट कॉम ने सबसे पहले 2 मार्च को ही प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में बताया गया था कि, किस तरह धनाढ्य लोगों को इस गिरोह की महिलाएं एवं पुरुष सदस्यों के द्वारा अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए वसूले गए हैं। जिस पर जिले के विधायक एवं मंत्री टंक राम वर्मा ने पुलिस अधीक्षक इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए गए थे। इस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आज इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है, अब देखना यह है इस हाई प्रोफाइल मामले में कि किन-किन लोगों का चेहरा बेनकाब होता है।

संदेहियों के घर पहुंची पुलिस, दो लोगों से 25 लाख की वसूली उजागर

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अपराध से संबंधित साक्ष्य के संकलन के लिए विधि द्वारा विहित प्रावधान के परिपालन में सर्च वारंट जारी कर संदेहियों के निवास एवं अन्य ठिकानों में सर्च अभियान जारी किया जा रहा है। प्रकरण के मुख्य सरगना दुर्गा टंडन, मोंटी उर्फ़ प्रत्युष मरैया, शिरीष पांडे अभी फरार है। दुर्गा टंडन के घर के बाहर पुलिस बल लगा दिया गया है। प्रकरण के सरग़ना की तलाश के लिए पुलिस की 5 स्पेशल टीम का बनाकर लगातार पतासाजी किया जा रहा है। अभी तक की जांच विवेचना कार्यवाही में आरोपियों द्वारा 2 पीड़ितों से भयादोहन कर लगभग 25 लाख रुपए की वसूली किए जाने का मामला सामने आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story