छत्तीसगढ़ में हादसों का शुक्रवार : लटकते बिजली तार की चपेट में आकर दो की जान गई, पेड़ गिरा महिला पर

Police present on the spot
X
मौके पर पुलिस मौजूद
रायगढ़ जिले में करंट की चपेट मे आने से दो लोगो की मौत हो गई। वहीं सूरजपुर जिले में पेड़ गिरने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कई बड़े हादसे हो गए। जहां रायगढ़ जिले में करंट की चपेट मे आने से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घरघोड़ा से वापस लौट रहे थे इसी बीच उन पर बिजली गिर गई। इस हादसे के बाद मौके पर घरघोड़ा पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं। यह पूरी घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरकसपाली गांव की है।

बिजली की चपेट में आये दो युवक
बिजली की चपेट में आये दो युवक

महिला के ऊपर गिरा पेड़

सूरजपुर जिले में तेज़ आंधी तूफान की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला खुद को बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी थी। तभी अचानक उसके ऊपर पेड़ गिर पड़ा। जिससे दबकर मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। यह पूरी घटना चेंद्रा पुलिस चौकी क्षेत्र के पकनी गांव की घटना की है।

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

महिला के उपर गिरा पेड़
महिला के उपर गिरा पेड़

अंबिकापुर जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर्री गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरों पर जमकर लाठी- डंडे और हथियार से हमला कर दिया। इस मारपीट में एक पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story