मेडिकल स्टोर में लगी आग: दुकान का  सामान जलकर खाक, दो घंटे देर से पहुंची दमकल की गाड़ी

fire in medical store
X
मेडिकल स्टोर में लगी आग
मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। आगजनी से इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

पेंड्रा। पेंड्रा के एक मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। आगजनी से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके।

मिली जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने शंकर मेडिकल स्टोर में आग लग गई। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए थे लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। दमकल की टीम 2 घंटे देर से पहुंची। तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है।

Photos after the incident
घटना के बाद की तस्वीरें

लगातार बढ़ रही हैं आगजनी की घटनाएं

बढ़ती गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। सोमवार को तीन जगहों पर आग लग गई। सूरजपुर में स्थित इलेक्ट्रीकल दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और सारा सामान जलकर खाक हो गया। मनेन्द्रगढ़ में गैरेज और मोटर पार्ट्स दुकान में भीषण आग लग गई। वहीं अंबिकापुर रोड स्थित राज मोटर्स में भी भीषण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story