पारिवारिक विवाद : आपस में भिड़ गया सरपंच परिवार, थाना पहुंचा मामला

Vibha Naharel and Yogendra Naharel
X
विभा नहरेल और योगेंद्र नहरेल
सरपंच और उनके पति सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ आपसी विवाद का मामला दर्ज किया गया है। 

आकाश पवार- पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सरपंच और उनके पति सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ आपसी विवाद का मामला थाने में दर्ज किया गया है। दरअसल, मरवाही सरपंच परिवार के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। यह आपसी मामला अब थाने की दहलीज तक पहुंच गया।

मरवाही सरपंच पर जान से मारने की धमकी का आरोप

इस मामले में पहले पक्ष की तरफ से पुष्पा नहरेल ने मरवाही की सरपंच प्रियदर्शनी नहरेल और उनके पति योगेंद्र नहरेल पर पद का धौंस जमाते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

भाजपा नेत्री पर घर पर बुल्डोजर चलाने की धमकी का आरोप

वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से मरवाही सरपंच प्रियदर्शिनी नहरेल ने भी ननद विभा नहरेल के अलावा पुष्पा नहरेल और नागेंद्र नहरेल पर कचरा फेंकने और डंडे से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। सरपंच प्रियदर्शिनी ने यह भी आरोप लगाया है कि, उसकी ननद विभा नहरेल जो भाजपा नेत्री है अपने पद का धौंस जमाते हुए घर में बुलडोजर चलाने की धमकी दी। मरवाही पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story