दंतैल हाथी का आतंक : तीन लोगों की ली जान, इलाके में दहशत का माहौल

Elephant attack
X
हाथी के हमले से महिला की हुई मौत
बलरामपुर में एक बार फिर हाथी ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया बीते तीन दिनों में जिले में हाथी के हमले से यह तीसरी मौत है। 

संतोष कश्यप- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हाथी के आतंक का मामला सामने आया है। यहां पर हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका महिला महुआ बिनने गई हुई थी। इसी बीच हाथी हमलावर हो गया। बीते तीन दिनों के भीतर हाथी के हमले से जिले में तीसरी मौत है। पूरी घटना शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के जोताड़ की है।

अम्बिकापुर बीती रात दल से अलग होकर अकेले घूम रहे दंतैल ने जमकर उत्पात मचाया। दंतैल ने अलग-अलग स्थानों पर हमला कर दो ग्रामीणों की जान ले ली। ग्राम फुलवार में दंतैल ने दम्पती पर हमला कर महिला का बायां हाथ उखाड़ दिया वही मंगलवार को तड़के ग्राम रामपुर में महुआ बीनने गए कमिश्नर कार्यालय के प्यून को पटककर जान ले ली।

खेत गए किसान पर किया हमला

सोमवार की शाम ग्राम फुलवार निवासी उस्मान खान गांव से सटे अपने खेत में लगी गेंहू की फसल की कटाई कर रहा थ। पति को घंटों अकेले खेत में काम करते देख पत्नी अस्मिना खातुन 6 बजे उसे बुलाने पहुंची। इस दौरान अचानक एक दंतैल पहुंचा तथा उस्मान पर पीछे से हमला कर दिया। उसने उस्मान को अपने सूंड में लपेटकर पटक दिया।

छतवा जंगल में 10 हाथी

वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत छतवा जंगल में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र के ग्रामीण हरे हुए है। महुआ का सीजन होने के कारण ग्रामीण तड़के अपने घरों से निकल जाते हैं। ऐसे में हमेशा हाथियों से सामना होने का भय बना रहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story