बिजली कर्मचारी की मिली लाश : घर की बाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में लटका हुआ था शव 

Dead body of electricity worker found
X
घर के पीछे बाड़ी में लटकी मिली बिजली कर्मचारी की लाश
बालोद में घर के पीछे बाड़ी में  बिजली विभाग के कर्मचारी की अर्ध नग्न अवस्था में लाश लटकी हुई मिली है। 

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अर्धनग्न अवस्था मे व्यक्ति की लाश मिली है। घर के पीछे बाड़ी में लाश लटकी हुई थी। मृतक वार्ड क्रमांक 13 आमा पारा निवासी नाम राजेन्द्र गोटा है वह बिजली विभाग मे कर्मचारी था। घटाना बीते रात 11.30 की बताई जा रही है। पूरा मामला बालोद सिटी कोतवाली का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story