ED की रेड पर सियासत तेज : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- कांग्रेस सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ, सोर्स के आधार पर हो रही कार्रवाई

BJP State President
X
कांग्रेस सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ- किरण देव
छत्तीसगढ़ में ED की रेड को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा-  ED स्वतंत्र जांच एजेंसी है, भ्रष्टाचार के आधार पर जांच कर रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED की रेड को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- कांग्रेस की सरकार में व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार हुआ। ED सोर्स के आधार पर कार्रवाई करती है। किसी किस्म का दोष पाया जाएगा तो निश्चित दोषी करार होंगे। कुछ नहीं किया हो तो डर नहीं होना चाहिए। ED स्वतंत्र जांच एजेंसी है। जहां गड़बड़ी होती है वहां जांच करती है।

साक्ष्य के आधार पर हो रही कार्रवाई- रामविचार नेताम

वहीं मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- ED संवैधानिक अधिकार के तहत कार्रवाई की है। जो साक्ष्य मिले है उस आधार पर कार्रवाई हो रही है। एक दूसरे के साथ जो लिंक मिल रहा है। उस आधार पर कार्यवाही आगे बढ़ रही है। विधानसभा के प्रश्नों से ED की कार्यवाही का कोई लेना देना नहीं है। वहीं नेताम ने पूर्व सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- जब आरोप सिद्ध होने लगते है, तब भूपेश बघेल इधर उधर की बातें करते है। वे घबराहट में इस तरीके का बयान दे रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story