DSP पर दुष्कर्म का आरोप : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं डीएसपी, केस दर्ज

DSP Vinod Minj
X
डीएसपी विनोद मिंज
दुर्ग जिले के अजाक थाने में पदस्थ डीएसपी रैंक के अधिकारी पर यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है। जामुल क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पद्मनाभपुर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अजाक थाने में पदस्थ डीएसपी रैंक के अधिकारी पर यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है। जामुल क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पद्मनाभपुर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई। युवती ने डीएसपी पर शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने की बात कही है। यही नहीं मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। युवती की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने 26 मार्च को डीएसपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस में पदस्थ डीएसपी रैंक के अधिकारी विनोद मिंज के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने रविशंकर स्टेडियम के सामने स्थित पीडब्लूडी मेस में बुलाकर पीड़िता के कई बार दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती की शिकायत के अनुसार डीएसपी मिंज से उसकी मुलाकात 2024 में हुई थी। धीरे-धीरे परिचय बढ़ा और डीएसपी मिंज ने शादी का प्रस्ताव रख दिया। युवती बातों में आ गई। युवती के अनुसार डीएसपी मिंज ने शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। अब जब शादी की बात आई तो डीएसपी ने मना कर दिया।

DSP पर मारपीट का लगाया आरोप

युवती ने यह भी बताया कि डीएसपी मिंज पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। यह बात भी युवती से छिपाई और बार- बार शादी का प्रलोभन देता रहा। शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ मारपीट की और गाली- गलौच भी किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत की जांच के बाद पद्मनाभपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस की विवेचना जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story