राजधानी में कुत्तों का आतंक: बीच सड़क बच्ची पर झपट पड़ा गली का डॉग

Street dog pounces on a girl in the middle of the road in Raipur, Chhattisgarh
X
रायपुर में बीच सड़क बच्ची पर झपट पड़ा गली का डॉग
राजधानी रायपुर में लगातार कुत्तों के हमले का मामला सामने आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया। ये घटना cctv कैमरे में कैद हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची घर से बाहर सड़क में निकलती है और उसी दौरान एक कुत्ता उस पर झपट पड़ता है। वहीं इस हमले के बाद बच्ची की चीखे सुनकर पास खड़े एक युवक ने उसे कुत्ते से बचाया। घटना सोमवार दोपहर जोन 2 की बताई जा रही है। चूंकि, वीडियो डरावना है, इसलिए हम उसे यहां नहीं दिखा रहे हैं।

घर में घुसे कोबरा पर झपट पड़े दो वफादार डॉग्स
वहीं बीते सप्ताह लोरमी से किंग कोबरा और डॉग बीच लड़ाई का मामला सामने आया था। दोनों के बीच हुए जंग में किंग कोबरा ने एक डॉग को मौत के घाट उतार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। एक घर मे डॉग और कोबरा सांप के जंग का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था। जो अब जमकर वायरल भी हो रहा है।

इसे भी पढ़ें....OBC आरक्षण पर सियासत : भाजपा ने संवैधानिक प्रावधानों के जरिए खोली पोल

मौके पर हुई थी डॉग की मौत
दो डॉग घर कि निगरानी कर रहे थे। इसी बीच दोनों के सामने कोबरा सांप की एंट्री हुई फिर दोनों डॉग सांप के साथ भीड़ गए थे। डॉग्स के अटैक के बाद कोबरा सांप भी हार नहीं मानता था और वह भी दोनों से भीड़ जाता था। डॉग उसे भौकने लगते है तभी दोनों पर किंग कोबरा अटैक किया था। बार- बार अटैक करने पर एक डॉग की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद किंग कोबरा वहां से निकल गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story