नशे में धुत अस्पताल पहुंचे डॉक्टर साहब : मरीज का इलाज करने से मना कर दिया, वीडियो वायरल 

doctor drunk, reached hospital, district hospital, surajpur, chhattisgarh news, surajpur news 
X
सूरजपुर जिला अस्पताल
डॉक्टर शराब के नशे में अस्पताल पहुंचे। इससे इलाज के लिए आए मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं मामले की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। 

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अस्पताल में एक डॉक्टर पर आरोप है कि, वह नशे की हालत में नाइट ड्यूटी पर पहुंचा। इससे उस समय इलाज पर आए मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में मौजूद एक युवक ने डॉक्टर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शिकायत के बाद अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात एक युवक अपने बीमार बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। वहां उसने देखा कि, डॉक्टर नशे में अस्पताल पहुंचे हैं। युवक ने नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को भी दी।

मामले की जांच कर रहे अस्पताल अधीक्षक

युवक ने बताया कि, जब वह अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉकटर अनीश शराब के नशे में धुत होकर अपने कैबिन में बैठे हुए थे। उन्होंने बच्चे का इलाज करने से भी मना कर दिया। तब युवक ने डॉक्टर का वीडियो बनाया और अस्पताल अधीक्षक को इसकी जानकारी दी। फिलहाल अस्पताल अधीक्षक मामले की जांच में जुट गए हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story