बस्तर प्रवास पर डिप्टी सीएम शर्मा : खिलाड़ियों से की मुलाकात, बोले- मार्च 2026 बस्तर के लिए होगा आजादी का दिन

Home Minister Vijay Sharma, Bastar Olympic sports event, Bijapur, chhattisgarh news 
X
बीजापुर में सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा आज राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे। उन्होंने बस्तर ओलंपिक खेलकूद के आयोजन में युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा आज राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे। उन्होंने मिनी स्टेडियम में चल रहे बस्तर ओलंपिक खेलकूद के आयोजन में युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की।

यहाँ उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, मार्च 2026 का दिन भले ही दूसरों के लिए आम दिन हो सकता है लेकिन यह दिन बस्तर के लिए आजादी का दिन होगा क्योंकि इस दिन बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।

बंदूक छोड़ विधायक बनी सीतक्का

वहीं इस दौरान उन्होंने तेलंगाना सरकार की मंत्री सीतक्का का उदाहरण देते हुए युवाओं से कहा कि, सीतक्का भी पहले बस्तर के जंगलों में नक्सलियों के साथ बंदूक लेकर घूमती थी परंतु बाद में उन्हें समझ में आया कि यह सही रास्ता नहीं है इसीलिए उन्होंने चुनाव लड़ा और विधायक बनी। इस समय वे तेलंगाना सरकार में मंत्री हैं और लोगों के लिए विकास के काम ही नहीं बल्कि हर तरह के काम कर रही है।

मार्च 2026 बस्तर की आजादी का दिन होगा

चीन की विचारधारा चीन में ही विफल हो गई है तो बस्तर में कैसे सफल हो पाएगा। बस्तर में सड़कों का विरोध, पुल पुलियों का विरोध, स्कूल भवनों का विरोध और स्कूल भवनों को बम में उड़ाना, ये सारी चीजें बंद होनी चाहिए और बस्तर में शांति स्थापित होना चाहिए। इसीलिए आने वाला समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मनसा अनुसार मार्च 2026 बस्तर की आजादी का दिन होगा।

इसे भी पढ़ें : रायपुर से सिंगापुर-दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र : सीएम साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी

मद्देड़ बाजा की धुन पर थिरकते नजर आए डिप्टी सीएम शर्मा

गृह मंत्री विजय शर्मा बीजापुर के मिनी स्टेडियम में चल रहे बस्तर ओलंपिक में पहुंचे। इस दौरान वे बीजापुर की फेमस मद्देड़ बाजा की धुन पर थिरकते हुए भी नजर आए। पुलिस विभाग की टीम की ओर से रस्साकस्सी में भी हिस्सा लिया और अपनी टीम को जीत भी दिलाई। वहीं उन्होंने जिले में संचालित स्पोर्ट्स अकादमी और खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि, यही वह युवा हैं जो आने वाले समय में बीजापुर को देश दुनिया में नई पहचान दिलाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story