पूर्व कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट : लिखा- पाकिस्तान से अगर युध्द हुआ तो भारत की हार सुनिश्चित

Controversial post, former Congress MLA, Social Media, war with Pakistan, defeat india
X
पूर्व कांग्रेस विधायक यूडी मिंज
पाकिस्तान के विरूध्द लड़ाई करने के विचार पर पूर्व कांग्रेस विधायक यूडी मिंज ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया, उन्होंने बताया की युध्द में भारत की हार सुनिश्चित है।

रायपुर। पहलगाम हमले के बाद कई बहस छिड़ रहे हैं, हाल ही में पूर्व कांग्रेस विधायक का सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट सामने आया है। इसमें पूर्व विधायक यूडी मिंज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया की भारत पाक युद्ध होने पर भारत की हार सुनिश्चित है, उन्होंने युद्ध का समर्थन करने वाले भारतीयों को अग्निवीर बनाकर बॉर्डर में भेजने के विषय में वकालत की। पूर्व विधायक ने स्पष्ट रूप से अपने पोस्ट में कहा की जो आज पाकिस्तान के विरूध्द निर्णायक युध्द की बात कर रहे हैं, वे ये भी जान ले कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ चीन के विरूध्द भी लड़ना पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा की एसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है, POK के महत्वपूर्ण हिस्से में चीन ने अंधाधूंध निवेश किया है। पुराने सिल्क रोड खोल दिए गए है। उन्होंने बताया यही हाल बलूचिस्तान का भी है।

undefined

चीनी सेना सुरक्षाकर्मियों के नाम पर है तैनात

पूर्व विधायक ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी बताया की ग्वादर पोर्ट को चीन ने डेवलप किया है और उसकी सेना सुरक्षा कर्मियों के नाम पर वहां तैनात है। उन्होंने कहा बलुच विद्रोहियों की औकात नहीं है कि वे चीनी सैनिकों का मुकाबला कर सकें, क्योंकी यहीं दोनों जगह है जहां पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ऑपरेट करते हैं। एटबबाबाद भी इन्हीं जंगलों में है, जहां से लश्कर ए तैयबा का नेटवर्क काम करता है।
उन्होंने पूरी गणना करके बताया की अब अगर भारत इन स्थानों पर सीधे हमला करेगा तो चीन स्वत: ही पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story