अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी : नगरीय प्रशासन विभाग में 353 पदों पर होगी नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

Order of compassionate appointment issued
X
नगरीय प्रशासन विभाग ने 353 पदों के लिए अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी किया
छत्तीसगढ़ सरकार ने 353 पदों के लिए अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है। नगरीय प्रशासन विभाग के जारी आदेश के अनुसार अलग- अलग जिलों के विभिन्न पदों पर भर्ती होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 353 पदों के लिए अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है। जिसका आदेश नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। रिक्त पदों में नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायल, सफाईकर्मी, चैकीदार, माली, वाहन चालक समेत तृतीय श्रेणी के पद शामिल है।

जारी आदेश के अनुसार, सबसे अधिक भत्य के 275 पद है। जिसमें रायपुर में 91 पद, सरगुजा 8, दुर्ग में 115, बिलासपुर में 58 और बस्तर में 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा दुर्ग में सफाई कामगर के 19 पद, सरगुजा में 2 पद है। वहीं दुर्ग में चौकीदार के 3 और बस्तर में 2 पद हैं। इसके अलावा बिलासपुर में कुली के 19 पद, दुर्ग में माली के 3, बस्तर में 2 और दुर्ग में वाहन चालक के 1 पद शामिल है। इसके अलावा तृतीय श्रेणी रायपुर में 1, सरगुजा में 4, बस्तर 2 पद है।

order
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story