सीएम साय ने ली समीक्षा बैठक : जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा नया विधानसभा भवन, पीएम के हाथों शुभारम्भ कराने की तैयारी

CM Vishnudev Sai and Assembly Speaker Dr. Raman Singh
X
सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के निर्माणाधीन विधानसभा भवन में चल रहे काम की गुरुवार को सीएम ने समीक्षा की। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि, नए विधानसभा भवन का निर्माण कार्य 66 फीसदी पूर्ण हो चुका है। दिसम्बर तक स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा होगा, इसके बाद इंटीरियर का काम शुरू होगा। नए विधानसभा भवन में सौर ऊर्जा की बिजली से रोशन होगा। डॉ. रमन ने बताया कि, नए विधानसभा भवन का शुभारम्भ PM नरेंद्र मोदी के हाथों कराने की तैयारी है।

पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा नया विस भवन

डॉ. रमन ने बताया कि, छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन देश के लिए एक उदाहरण बनेगा। यह भवन पूरी तरह से सौर ऊर्जा से रोशन होगा। नए विधानसभा भवन में ग्रीनरी पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है।

mitting

सीएम हाउस में समीक्षा बैठक

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विधानसभा के नवीन भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह भी मौजूद रहे। पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव भी बैठक में मौजूद रहे। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई। विधायक विश्रामगृह समेत विधानसभा आवासीय निर्माण की भी समीक्षा

छह महीने का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा : डा. रमन

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, साय सरकार का 6 महीना कई सरकारों की तुलना में अभूतपूर्व रहा है। मोदी की ज्यादातर गारंटी पूरी कर दी गई है। बड़ी योजनाओं का शत- प्रतिशत क्रियान्वन शुरू हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story