छत्तीसगढ़ सरकार का खुशहाल एक साल : तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, कटोरा तालाब उद्यान में होगा तीसरा इवेंट 

Raipurians participated enthusiastically in the event
X
इवेंट में रायपुरियंस ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सफल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने पर तीन दिवसीय इवेंट का आयोजन किया गया है। शहर के अलग-अलग जगहों पर आयोजित इवेंट में लोग आकर्षक उपहार भी जीत रहे हैं। 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सफल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं। जनसंपर्क विभाग ने खुशहाल एक साल इवेंट के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों और योजनाओं को राजधानी रायपुर के लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं। मनोरंजन, गेम्स, हंसी-मजाक के माहौल में लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

इसी बीच सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों और योजनाओं से संबंधित रोचक प्रश्न भी पूछे जा रहे हैं। सही जवाब देने पर उन्हें आकर्षक गिफ्ट वाउचर्स और उपहार भी दिए जा रहे हैं। योजनाओं की सही जानकारी और उस पर से सही जवाब देने पर मिलने वाले उपहार से लोगों के उत्साह में चार चांद लग रहा है।

Girl answering a question
पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए युवती

तीन दिवसीय इवेंट का आयोजन

रविवार 15 दिसंबर मैग्नेटो मॉल से शुरू हुए खुशहाल एक साल इवेंट के सिलसिले की कड़ी में मंगलवार 17 दिसंबर को दूसरा कार्यक्रम तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में किया गया। शाम की गुलाबी ठंड में मरीन ड्राइव पे वॉक करने , फूड और गेम जोन में आनेवाले सैकड़ों लोगों ने इवेंट शुरू होने पर रुक कर इसका भरपूर आंनद लिया। कोई खड़े- खड़े, कोई तालाब किनारे बैठकर तो कोई कुर्सी में बैठकर इवेंट का लुत्फ उठाता रहा।

man

कटोरा तालाब में आयोजित है तीसरा इवेंट

बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, युवा सबने ख़ुशहाल एक साल इवेंट में भाग लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना, नियद नेल्ला नार योजना, औद्योगिक विकास नीति, बस्तर पर्यटन कॉरिडोर, बढ़ती विमान सेवाएं, अधोसंरचनात्मक विकास के कार्यों को दिल से सराहा। इसी कड़ी में बुधवार को कटोरा तालाब के उद्यान में शाम 6.30 बजे से खुशहाल एक सवाल इवेंट आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story