नहीं बदलेगी CGPSC  परीक्षा की तारीखें :  242 पदों की निकली है भर्ती, 24 जून से शुरू होगी परीक्षा

Chhattisgarh Public Service Commission
X
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं बदली जाएगी।  यह परीक्षा तय तारीख 24 जून से ही शुरू होगी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (सीजीपीएससी) की मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं बदली जाएगी। परीक्षा तय तारीख 24 जून से ही शुरू होगी। सीजीपीएससी ने इसे लेकर जानकारी दी है। दरअसल, 24 को ही मध्यप्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 और वन सेवा परीक्षा 2024 होनी है।
इस पर अभ्यर्थियों का कहना था कि, एक ही दिन में कई परीक्षाएं हो रही हैं। ऐसे में कई अभ्यर्थी बाकी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसलिए इसकी तारीखें बदली जाएं।

परीक्षा की तारीख बदलने के लिए अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

परीक्षा की तारीखों को बदलने के लिए अभ्यर्थियों की तरफ से सीजीपीएससी को आवेदन किया गया था। आवेदन के जरिए अभ्यर्थियों ने मांग की थी कि, टाइम टेबल बदला जाए, इसके बाद पीएससी ने सूचना जारी कर कहा कि, पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार ही मुख्य परीक्षा होगी।

242 पदों पर निकली है भर्ती

सीजीपीएससी की होने वाली परीक्षा में इस बार 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद शामिल हैं। मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 24 जून को इन्हीं अभ्यर्थियों के मेंस परीक्षा की शुरूआत होगी।

इन तारीखों पर होगी परीक्षा

बता दें कि, यह परीक्षा 24 जून से शुरू होकर 27 जून तक होगी। परीक्षा में कुल सात पेपर हैं। 24 को सुबह 9-12 बजे तक भाषा की परीक्षा होगी। दोपहर 2-5 बजे तक निबंध का पेपर होगा।
25 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी।
26 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी।
27 जून को पहली पाली में सुबह 9-12 बजे तक सामान्य अध्ययन-5 की परीक्षा होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story