छत्तीसगढ़ में नई पहल : पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने हाथ से लिखा है पूरा बजट भाषण

CG BUDGET 2025, Finance Minister OP Choudhary,  Chhattisgarh News In Hindi
X
CG BUDGET 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार 3 मार्च को बजट की एक नई परंपरा शुरू की गई। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने अपना पूरा बजट भाषण 100 पृष्ठों में हाथ से लिखा हुआ पढ़ा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार 3 मार्च को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।

Finance Minister OP Choudhary
अपने हाथों से बजट भाषण लिखते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।

Minister

नई परंपरा की शुरुआत

अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story