'छोटा हाथी' से भिड़ी कार : दोनो वाहनों के परखच्चे उड़े, चार की जान गई

photo of the incident site
X
घटनास्थल की तस्वीर
अंबिकापुर जिले में रायगढ़ मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया है। जिसके बाद पुलिस किसी तरह से गैस कटर मशीन से वाहन को काट कर शवों को बाहर निकाला गया। कार सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई है।

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में रायगढ़ मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया है। जहां बतौली थाना क्षेत्र में छोटा हाथी वाहन और ब्रेजा कार में आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, छोटा हाथी वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं कार में भी तीन लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर निकलकर सामने आई है। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ जाने से शव वाहन में बुरी तरह से फंसे रहे। जिसके बाद पुलिस किसी तरह से गैस कटर मशीन से वाहन को काट कर शवों को बाहर निकाला गया। कार सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई है। देर शाम तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है कि, कार अंबिकापुर से सीतापुर और छोटा हाथी वाहन सीतापुर के अंबिकापुर की ओर आ रही थी तभी उक्त हादसा हुआ।

बिलासपुर में कार एक्सीडेंट में दो की मौत

बिलासपुर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ते हुए दिखाई दिए है। इस हादसे में कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र के पावर हाउस का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story