कैबिनेट की बैठक आज : पुन्नी मेले को मिल सकता है कुंभ का दर्जा...इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा...

vishnu deo sai
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट की तीसरी बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है।
भाजपा की आज पहली ऐसी बैठक होगी जिसमें सभी नए मंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट की तीसरी बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है।

रायपुर- भाजपा की आज पहली ऐसी बैठक होगी जिसमें सभी नए मंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट की तीसरी बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। मंत्रिमंडल की इस बैठक में राजिम पुन्नी मेले को फिर कुंभ का दर्जा दिया जा सकता है। साथ ही मिशन 100 दिन में पूरे होने वाले वादों को लेकर भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा सीजीपीएससी गड़बड़ी की जांच और धान खरीदी को लेकर बातचीत होगी।

कितने बजे होगी कैबिनेट मीटिंग...

आपको बता दें, दोपहर 3 बजे कैबिनेट मीटिंग होने वाली है। बैठक में सरकार PSC घोटाले की जांच CBI से करवाने के मामले में फैसला सकता है। धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ने का भी फैसला हो सकता है। कुछ नई योजनाओं की घोषणा की जाएगी। वहीं चुनाव के वक्त भाजपा ने आम लोगों को अयोध्या दर्शन करवाने का वादा किया था। इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी...

पुन्नी मेले को कुंभ का दर्जा...

राजिम पुन्नी मेले को फिर कुंभ का दर्जा मिल सकता है। राजिम कुंभ को फिर से शुरू करने के लिए सरकार मंत्रिमंडल में फैसला लेकर अध्यादेश ला सकती है। रामलला के दर्शन को लेकर भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा भाजपा ने मोदी की गारंटी के तौर पर प्रदेशवासियों को रामलला के दर्शन कराने अयोध्या ले जाने का वादा किया था। इस पर भी बातचीत होगी, बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान की गई घोषणाओं चर्चा होगी। पिछली कैबिनेट बैठक में सरकार ने 18 लाख गरीबों को आवास देने का फैसला लिया था। जबकि दूसरे कैबिनेट में अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई थी। इस बार क्या बड़ा फैसला भाजपा की तरफ से लिया जाता है। इस पर जनता की नजर रहेगी...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story