कोनी थाने के टीआई सस्पेंड : लापरवाह पांच जांच अधिकारियों पर आईजी ने लगाया 500- 500 रुपए जुर्माना

TI Naveen Dewangan suspended by IG Sanjeev Shukla
X
टीआई नवीन देवांगन को आईजी संजीव शुक्ला ने किया सस्पेंड
बिलासपुर जिले के कोनी के टीआई नवीन देवांगन को आईजी संजीव शुक्ला सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर यह एक्शन विवेचना में लापरवाही को लेकर लिया गया है। वहीं पांच विवेचकों पर 500- 500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाने के टीआई नवीन देवांगन को आईजी संजीव शुक्ला सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर यह एक्शन विवेचना में लापरवाही को लेकर लिया गया है। वहीं पांच विवेचकों पर 500- 500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। दो दिन पूर्व कोनी में धर्मांतरण विवाद का वीडियो सामने आया था। जिसमें कोनी टीआई नवीन देवांगन की भूमिका पर हिंदूवादी संगठनो ने सवाल उठाया था।

उल्लेखनीय है कि, सक्ती जिले के डभरा थाना के टीआई प्रवीण राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया था। टीआई प्रवीण राजपूत मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित थे और उन्होंने कॉलोनीवासियों से दुर्व्यवहार भी किया था। जिसके बाद एसपी अंकिता शर्मा ने टीआई के इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

एसपी ने किया सस्पेंड

डभरा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने 16 जनवरी के सुबह 4 बजे जीएडी कॉलोनी खोंधर ( डभरा) में अनुचित आचरण एवं दुर्व्यवहार का प्रदर्शन किया था। यह वर्दीधारी अधिकारी के लिए अशोभनीय कृत्य है। निरीक्षक प्रवीण राजपूत का कृत्य संज्ञान में आने के बाद पश्चात 16 जनवरी को कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने बात करने और अपना पक्ष रखने के लिए निर्देश दिया था। इसके बाद भी 16 और 17 जनवरी को प्रवीण राजपूत ने कंट्रोल रूम में संपर्क नहीं किया। 18 जनवरी को सक्ती में प्रवीण राजपूत की सीएम के आगमन पर वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन वे नहीं पहुंचे जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story