तस्करी कराने वाले आरक्षक पर एक्शन : कार से पकड़ी गई थी 10 पेटी शराब, एसपी ने किया बर्खास्त

Alcohol smuggling
X
शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार और आरक्षक नीलकमल राजपूत बर्खास्त
बिलासपुर में शराब तस्करी मामले में एसपी ने लिया एक्शन, आरक्षक को किया बर्खास्त, 10 पेटी शराब की कर रहा था तस्करी।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शराब तस्करी करने वाले आरक्षक को एसपी ने बर्खास्त कर दिया गया है। आरक्षक नीलकमल राजपूत फरार चल रहा था। पिछले दिनों पुलिस ने एक कार से 5 बोरियों में 10 पेटी शराब जप्त किया था। वहीँ इस मामले में एक्शन लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने विभागीय जांच के बाद आरक्षक को पुलिस सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिया है।

nilkamal rajput
आरक्षक नीलकमल राजपूत

10 पेटी शराब की हो रही थी अवैध तस्करी

यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है। थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत अपनी कार से अवैध शराब की तस्करी करा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से 5 बोरियों में 10 पेटी शराब के साथ ही खाकी वर्दी, एक प्लास्टिक केन, लाठी, खाकी रंग का बॉडी गार्ड कपड़ा और आरक्षक के नाम का पासबुक व आईडी पुलिस ने जप्त किया था। इस मामले में पुलिस ने तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें से एक आरोपी आरक्षक नीलकमल राजपूत फरार चल रहा था। अब इस पर एक्शन लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने विभागीय जांच के बाद आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story