चार किडनैपर गिरफ्तार : युवक को घर से जबरन उठाया, फिर मांगी दो लाख रुपये की फिरौती 

accused in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने किडनैप करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों ने दर्रा गांव से पीड़ित को बंधक बनाकर उससे मारपीट की और परिजनों से दो लाख रुपए फिरौती मांग की थी। 

करण कुमार साहू- बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने किडनैप करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों ने दर्रा गांव से पीड़ित को बंधक बनाकर उससे मारपीट की और परिजनों से दो लाख रुपए फिरौती मांग की थी।

मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़ित की पत्नी ने भटगांव पुलिस को सूचना दी और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भटगांव पुलिस ने टीम बनाकर पीड़ित की तलाश करना शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपियों ने बलौदाबाजार के जवाहर यादव के घर में पीड़ित को रखकर तीन दिनों तक पैसे की मांग करते रहे। इसके बाद भटगांव पुलिस ने सफलतापूर्वक पीड़ित को आरोपी के घर से बरामद किया।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

भटगांव पुलिस ने बताया कि, मनोज यादव और परमेश्वर धोबी प्रार्थी के घर पहुंचे। हेतराम केवट ने आरोपियों से 40000 हजार रूपये एडवांस लिए थे। बाद में उसने काम करने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने हेतराम को घर से जबरन अपहरण कर लिया और एक अन्य आरोपी जवाहर यादव की कार में बैठाकर बलौदाबाजार ले गए। जहां जवाहर यादव के घर में रख कर उससे मारपीट की और फिर दो लाख रुपये के फिरौती की मांग की। पीड़ित पत्न्नी की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story