स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी : सरकारी दवाओं से निजी इलाज कर रहे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान 

Bhatapara Civil Hospital , health workers, government medicines,  health department, Chhattisgarh Ne
X
भाटापारा सिविल अस्पताल
बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में स्थित सिविल अस्पताल की कुछ कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। शासकीय नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से निजी चिकित्सा सेवा चला रहे हैं। 

तुलसी राम जायसवाल-भाटापारा। बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में स्थित सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कुछ महिला और पुरुष कर्मचारी शासकीय नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से निजी चिकित्सा सेवा चला रहे हैं। बिना किसी पंजीयन अनुमति के ये कर्मचारी अपने घरों में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सरकारी दवाओं का उपयोग कर रहे हैं और निजी अस्पतालों की तरह मरीजों से शुल्क भी वसूल रहे हैं।

निजी प्रैक्टिस में व्यस्त, सरकारी कर्तव्यों की अनदेखी

सूत्रों के मुताबिक, कई स्वास्थ्य कर्मचारी अपने मूल कार्यस्थल पर नाममात्र की उपस्थिति दर्ज कराते हैं, जबकि अधिकांश समय निजी प्रैक्टिस में व्यस्त रहते हैं। सरकारी कर्मचारियों को निजी क्लीनिक या अस्पताल संचालित करने की अनुमति नहीं होती है। इसके बावजूद यह अवैध रूप से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं।

सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग और मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़

इस गैरकानूनी कार्य से न केवल सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा भी खतरे में है। बिना किसी पंजीयन और मानकों के इलाज करने से मरीजों को गलत इलाज और दवाइयों के दुष्प्रभाव का खतरा भी बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें...दो संस्थानों को नोटिस : स्टेरॉयड की टेबलेट अमानक, पैरासीटामाल, गैस्टिक की दवा भी फेल

प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की इस मामले में चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। आम जनता का कहना है कि, ऐसे मामलों की तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता बनी रहे और मरीजों का शोषण न हो।

नियम के खिलाफ जाने वालों के ऊपर होगी कार्रवाई

भाटापारा में बिना नाम बोर्ड के चल रहे इन कथित निजी अस्पतालों की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। इस संबंध में जब जिला कलेक्टर दीपक सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा, जांच कराई जाएगी और नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्रवाई होगी। सीएमएचओ को इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story