रायपुर में मैच शुरू होने से पहले ही सट्टा : टॉस पर ही लगा दोगुना दांव, हर चौके और छक्के पर लगे भाव

Mahadev Satta App, Shahid Veer Narayan Stadium, Raipur, Chhattisgarh News In Hindi, International Ma
X
शहीद वीर नारायण स्टेडियम
शहीद वीर नारायण स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला मैच हुआ। महादेव सट्टा एप के लिए चर्चित छत्तीसगढ़ मास्टर्स लीग में भी अछूता नहीं रह पाया।

ललित राठोड़ /रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला मैच हुआ। महादेव सट्टा एप के लिए चर्चित छत्तीसगढ़ मास्टर्स लीग में भी अछूता नहीं रह पाया। हरिभूमि की पड़ताल में दर्जनभर एप मास्टर्स लीग में सट्टा खिलाते पाए गए शाम सात बजे टॉस होने से पहले ही दांव लगने शुरू हो गए। इंडिया मास्टर्स बेटिंग करेंगे या वेस्टइंडीज, पर हजार रुपए लगाने पर दो हजार दिया जा रहा था।

मैच शुरू होने के बाद हर रन, चौके या छक्के के लिए सट्टा लगाया गया। हरिभूमि संवाददाता ने इस सट्टेबाजी की पड़ताल की। मुंबई में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत से ही ऑनलाइन सट्टे का बाजार भी गर्म हो गया था। रायपुर में भी ऑनलाइन सट्टेबाजों के साथ-साथ लोकल सट्टेबाज भी लीग मैचों पर दांव लगा रहे हैं। लीग मैच में भारत के क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, और यूसुफ पठान सहित विदेशी देशों के प्रमुख खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इसके कारण देश में सट्टा बाजार में करोड़ों का कारोबार बढ़ गया है। देश के बड़े सट्टेबाजों की नजरें सीधे इस लीग पर टिकी हुई हैं।

हर मिनट बदलता रहा सट्टे का रेट

हरिभूमि संवाददाता ने भी लीग मैच पर सट्टा लगाकर पड़ताल की। मैच शुरू होने से पहले भारत का भाव 1.38 था, जबकि वेस्टइंडीज का भाव 3.55 था, जो शुरू होने बाद बढ़ता गया। पहले पांच ओवर में वेस्टइंडीज पर 100 रुपये लगाने पर लगभग 150 से 170 तक पैसे का मुनाफा हो सकता था। वहीं, टॉस के समय सट्टे का भाव दोगुना मिल रहा था। 1000 में सीधा मुनाफा 2 हजार का था। मैच के दौरान हर ओवर के साथ-साथ विकट, रन, चौके और छक्कों पर सट्टे का रेट हर मिनट बदलता रहा। यह दर्शाता है कि बड़ी संख्या में सट्टेबाज सक्रिय रूप से पैसे लगा रहे थे, जिससे सट्टेबाजों की सक्रियता और इस खेल पर उनकी निगाहें साफ तौर पर दिख रही थीं।

रायपुर में 16 मार्च तक मास्टर्स लीग के मैच

मास्टर्स लीग के आगामी मैचों को लेकर शहर में सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। 16 मार्च तक होने वाले इस लीग के कुल 6 मैच होंगे, जिनमें सेमीफाइनल और फाइनल भी इसी दौरान खेले जाएंगे। इस आयोजन को लेकर ऑनलाइन और शहर के विभिन्न हिस्सों में सट्टे का कारोबार फिर से बढ़ने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story