BDS की टीम ने नक्सली मनसूबों पर फेरा पानी : जवानों को मिली 3 बारूदी सुंरगे, बड़े हमले की थी तैयारी

The recovered ammunition
X
बरामद किया गया बारूद
बीजापुर में नक्सलियों के मंसूबों पर BDS की टीम ने पानी फेर दिया। दरअसल, जवानों को 3 बारूदी सुरंगे मिली हैं। 

गणेश मिश्रा-बीजापुर। बीजापुर में नक्सलियों के मंसूबों पर BDS की टीम ने पानी फेर दिया। गदामली के करकापारा के पास सड़क से 3 बारूदी सुरंगे मिली। जवानों से भरे वाहनों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने सीरियल बम प्लांट कर रखा था। यह पूरा मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर के गदामली के करकापारा के पास से जवानों को 3 बारूदी सुरंगे मिली हैं। नक्सलियों ने जवानों से भरे वाहनों को निशाना बनाने के लिए सीरियल बम प्लांट कर रखा था। बीडीएस ने बम बरामद कर लिया है। वहीं इलाके में सर्चिंग जारी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story