माझी- कोरवा समुदाय के बीच पहुंचे विधायक : होली मनाने का अनूठा अंदाज, पहुंचविहीन गांव में पहुंचे रामकुमार टोप्पो

Batauli, Majhi-Korwa samuday, BJP MLA Ramkumar Toppo, Holi celebrate
X
विधायक रामकुमार टोप्पो और समर्थक
फौज से सेवानिवृत्ति लेकर जनसेवा के क्षेत्र में उतरे सीतापुर के भाजपा विधायक अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली/सेदम। सरगुजा संभग के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में काफी उत्साह के साथ होली का उत्सव मनाया गया। इसी बीच होली के माहौल में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो मैनपाट के दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत मांझी- कोरवा समुदाय के संग प्रेम और उत्साह के साथ होली खेली। इस दौरान विधायक टोप्पो के समर्थक भी मौजूद रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक, अपने विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट मंडल अंतर्गत सुदूर पहुंच विहीन क्षेत्र माडिया कोना और मूसाखोल पहुंचकर वहां निवासरत मांझी और कोरवा समुदाय के लोगों के साथ विधायक ने जमकर होली खेली। उल्लेखनीय है कि, इस पहुंचविहीन क्षेत्र में विधायक रामकुमार टोप्पो की पहल से रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसको देखने और वहां निवासरत मांझी और कोरवा समुदाय के लोगों के साथ होली मनाने पहुंचे।

समस्याएं जानने पहुंचता हूं : टोप्पो

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस अवसर पर कहा कि, उनका यह प्रयास होता है कि जहां संसाधन की कमी हो वह पहुंच कर उनके साथ त्यौहार मनाएं। यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है, आज हम यहां के लोगों को सुविधा देने के लिए रोड का निर्माण करवा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय हर क्षेत्र में सुविधा पहुंचाना चाहते हैं, जिसको लेकर हम हमेशा अपने लोगों तक उनकी समस्या जानने और उसका समाधान करने हेतु पहुंचे का प्रयास करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story