'मोर दुआर, साय सरकार' : हर पात्र हितग्राही को पकका मकान दिलाने के लिए अभियान, मंत्री वर्मा घर-घर पहुंचे सर्वे करने

Balodabazar district, housing completion, Mor Dwar Sai Sarkar Abhiyan, eligible beneficiary, permanent house
X
मंत्री टंकराम वर्मा ने सुमित्रा बाई को पूर्ण मकान की चाबी सौंपी
बलौदाबाजार जिले में 'मोर दुआर, साय सरकार' योजना के तहत सभी को पक्की मकान की योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है। टंकराम वर्मा ने मोहरा गांव से "मोर दुआर - साय सरकार" महाअभियान की शुरुआत की है।

विश्वनाथ द्विवेदी-सुहेला। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार 16 अप्रैल को नई उम्मीद जागी है। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने मोहरा गांव से "मोर दुआर - साय सरकार" महाअभियान की शुरुआत की है। मंत्री वर्मा ने खुद हितग्राहियों के घर पहुंचकर आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वे किया और मोबाइल ऐप से जिओ टैगिंग की।

बता दें कि उन्होंने पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का व्यक्तिगत संदेश भी सौंपा। सरकार का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार अब बिना छत के नहीं रहेगा।

टंकराम वर्मा ने एक ग्रामीण को मकान की चाबी सौंपी

मंत्री टंकराम वर्मा ने सुमित्रा बाई को पूर्ण मकान की चाबी सौंपी, वहीं जगर बाई फेकर और अनीता फेकर जैसी महिलाओं ने पक्के मकान की उम्मीद से खुशी जताई। कार्यक्रम में मंत्री ने ग्राम हाई स्कूल के मैदान समतलीकरण के लिए 15 लाख और रामायण चौक जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

हर ग्रामीण को मिलेगा सम्मान से जीने का अधिकार

मोर दुआर-साय सरकार अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। जिसका उद्देश्य है, हर ग्रामीण को छत के नीचे सम्मान से जीने का अधिकार दिलाना। बलौदाबाजार जिला आवास पूर्णता में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर चुका है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story