उपसरपंच चुनाव में बवाल : दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

social media, video viral, Surguja district, Chhattisgarh News In Hindi,Fight
X
दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
सरगुजा जिले में उपसरपंच चुनाव के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में उपसरपंच चुनाव के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसका विडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। विडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के साथ झूमाझटकी और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि, आपसी रंजिश को लेकर दोनों गुट में मारपीट हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मारपीट का वारयल वीडियो ग्राम कुदारीडीह का बताया जा रहा है। एक पक्ष अखिलेश यादव का है। दूसरा पक्ष भीमन यादव का है। उपसरपंच चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि, अब तक इस विवाद को लेकर किसी ने भी मैनपाट कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

होली मना रहे युवक आपस में भिड़े

वहीं अंबिकापुर के बंगाली चौक के पास होली मना रहे युवक आपस में भिड़े गए। बताया जा रहा है कि, मामूली विवाद को लेकर युवकों में जमकर मारपीट हो गई। युवकों के बीच सड़क पर लात-घुसे जमकर चले है। इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story