ट्रांसपोर्टर से मारपीट पर भड़के हिंदू संगठन : थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन, आरोपियों के खिलाफ मॉबलिंचिंग की धारा जोड़ने की मांग

People of Hindu organization demonstrating outside the police station
X
थाने के बाहर प्रदर्शन करते हिंदू संगठन के लोग
अंबिकापुर में शुक्रवार की देर रात आरोपी वसीम कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर प्राणघातक हमला कर दिया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग एसपी कार्यकाल पहुंचे और विरोध- प्रदर्शन किया।

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ट्रांसपोर्टर संजय सिंह को पीटपीट कर अधमरा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार की देर रात आरोपी वसीम कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर प्राणघातक हमला कर दिया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग एसपी कार्यकाल पहुंचे और विरोध- प्रदर्शन किया। भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ मॉबलिंचिंग की धारा जोड़ने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर में शुक्रवार की देर रात आरोपी वसीम कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीच सड़क पर ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर प्राणघातक हमला कर दिया था। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग एसपी कार्यकाल पहुंचे और विरोध- प्रदर्शन किया। हिन्दू समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ मॉबलिंचिंग की धारा जोड़ने की मांग की है।

एसपी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की लोगों से अपील

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की है। वहीं भीड़ कार्यालय के सामने डटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story