अखिल धुर्वा का स्टेट फुटबाल टीम में चयन : बीजापुर से चयनित होने वाले पहले फुटबॉलर बने 

Akhil Dhurva selected football player
X
अखिल धुर्वा चयनित फुटबॉल खिलाड़ी
बीजापुर जिले के अखिल धुर्वा का चयन छत्तीसगढ़ टीम के लिए किया गया है। नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित होने वाले वे जिले के पहले खिलाड़ी हैं। 

श्याम करकू- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अखिल धुर्वा का ओपन फुटबाल नेशनल चैंपियनशिप में चयन हुआ है। नारायणपुर में चल रहे डॉ. बीसी रॉय ट्रॉफी में अखिल का चयन छत्तीसगढ़ टीम के लिए किया गया। जिले से पहली बार किसी खिलाड़ी का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। ज़िला खेल अधिकारी और कलेक्टर ने दी बधाई।


नारायणपुर में जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप डॉ.बीसी रॉय ट्रॉफी चल रही है। इससे पहले सीपत बिलासपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अखिल धुर्वा का चयन संभावित तीस खिलाड़ियों में हुआ था। जिनका प्रशिक्षण शिविर रामकृष्ण मिशन नारायणपुर में रहा था। शनिवार को छत्तीसगढ़ टीम की घोषणा की गई जिसमें अखिल धुर्वा का चयन छत्तीसगढ़ टीम में हुआ। बीजापुर से पहली बार फुटबॉल में किसी लडके का चयन ओपन नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिये हुआ है।

कलेक्टर और डीएसओ ने दी बधाई

अखिल की कोच ज्योति यादव ने बताया कि, एकेडमी के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे है. जिसका परिणाम उन्हें मिल भी रहा है। वही अखिल की इस उपलब्धि पर कलेक्लेटर अनुराग पांडेय, कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल और ज़िला खेल अधिकारी ने आगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story