एक्शन में प्रशासन : चेन माउंटेन से दबकर मजदूर की मौत के मामले में 3 गिरफ्तार, 3 आरोपी अब भी फरार

चैन माउंटेन मशीन से मजदूर की मौत के मामले में कुल 6 रेत माफियाओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। 3 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। 

सोमा शर्मा- नवापारा। चैन माउंटेन मशीन से दबकर मजदूर की मौत के मामले में प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। कुल 6 रेत माफियाओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट गोबरा नवापारा थाना की पुलिस ने दर्ज किया है। जिसमे से 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं वहीं 3 आरोपी फरार हैं।

गिरफ्तार आरोपी - जयवर्धन बघेल, निलेश राजपूत एवम विमलेश द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फरार आरोपी- वहीं मुख्य आरोपी मुकेश ढींढी सहित दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

mukesh dhidhi

नवापारा पुलिस, आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरार आरोपी मुकेश ढीढी के परिवार जनों से अभनपुर पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी मुकेश ढिढी अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू के करीबी बताए जा रहे हैं।

अवैध रेत खदान में हुई मजदूर की मौत

पारागांव स्थित अवैध रेत खदान में कल चैन माउंटेन मशीन में दबने से हुई थी एक मजदुर की मौत हो गई थी। राजनीतिक संरक्षण के चलते मौत को सामान्य बताकर टीआई द्वारा लापरवाही बरती गई। टीआई को निलंबित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story