Raid: एसीबी ने जिला शिक्षा अधिकारी के कई ठिकानों पर मारा छापा, तड़के घर पर दी दस्तक 

anti corruption bureau
X
एसीबी
शिकायतों की जांच के बाद आज एसीबी ने जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के घर पर छापा मारा है। भारी बारिश एसीबी ने कार्रवाई की है। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। एसीबी ने आज बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। जिले में देर रात से बारिश हो रही है। बरसते पानी में एसीबी की टीम ने तड़के सुबह 5: 45 बजे बिलासपुर के नुतन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर छापा मारा।

District Education Officer TR Sahu
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू

मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम जिला शिक्षा अधिकारी साहू के बिलासपुर के साथ ही कवर्धा स्थित निवास पर भी पहुंची है। खास बात यह है कि, इस बार एसीबी ने पुलिस की मदद नहीं ली है। इस तरह से एसीबी अपनी एक गाड़ी में तड़के सुबह जिला शिक्षा अधिकारी के घर पहुंची। उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे। डोर बैल बजने के बाद जब दरवाजा खुला तो एसीबी की टीम को सामने देखकर जिला शिक्षा अधिकारी और परिवार चौंक गया।

अनुपातहीन संपत्ति की मिली थी शिकायतें

बताया जा रहा है कि, बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की कई शिकायतें एसीबी को मिली थी। सभी शिकायतों की जांच के बाद एसीबी ने आज छापा मारा है।

साहू के कवर्धा स्थित निवास पर पहुंची एसीबी

आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के ठिकानों पर आज सुबह से छापा मार कार्रवाई की जा रही है। टीआर साहू कवर्धा के श्याम नगर के निवासी हैं। शनिवार की सुबह 6 बजे कवर्धा स्थित निवास पर भी एसीबी की टीम ने दस्तक दी और लगातार जांच और पूछताछ चल रही है। बता दें कि, टीआर साहू कवर्धा में भी बीईओ के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी लेक्चर बताई जा रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story